पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में गुरुवार (8 जून) को सेना बुलानी पड़ गई। पश्चिम बंगाल के पहाड़ी क्षेत्र में ये हालत तब पैदा हो गई जब गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के आंदोलनकारियों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया।
इसके अलावा, आंदोलन को रोकने के लिए आंसू गैस के गोलों का इस्तेमाल करने वाले पुलिस कर्मियों पर पथराव भी किया। जीजेएम के आंदोलनकारियों ने पुलिस के खिलाफ बोतलों और पत्थरों से हमला कर दिया। हजारों आंदोलनकारियों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन को सेना बुलानी पड़ गई।
यह हिंसा भानु भवन के पास भड़की, जहां जीजेएम के समर्थकों ने गोरखाओं के लिए एक अलग राज्य की मांग के लिए दबाव बनाने हेतु रैली का आयोजन किया था।
खास बात ये है कि जहां ये हिंसा भड़की वहां से मात्र 500 मीटर की दूर पर सीएम ममता बनर्जी अपने दो दर्जन मंत्रियों के साथ कैबिनेट मीटिंग कर रहीं थी। ममता बनर्जी ने 45 साल के बाद दार्जिलिंग में पहली बार कैबिनेट की बैठक की है।
पश्चिम बंगाल में साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद पहली बार ममता बनर्जी को किसी घटना को काबू में करने के लिए सशस्त्र सेनाओं को बुलाना पड़ा है। जीजेएम कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन की घोषणा तब की थी जब पिछले सप्ताह सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के स्कूलों में दसवीं तक बंगाली भाषा को अनिवार्य रुप से पढ़ाने की घोषणा की थी।
ममता बनर्जी की इस घोषणा का जबर्दस्त विरोध हुआ था। गुरुवार को ममता बनर्जी जैसे ही दार्जिलिंग में कैबिनेट की बैठक खत्म कर बाहर आईं, प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी शुरू कर दी और सीएम का पुतला जलाना चाहा, लेकिन जब पुलिस ने लोगों को रोकना चाहा तो प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और पत्थरबाजी करने लगे, पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए लाठियां चलाई और आंसू गैस के गोले छोड़े।
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने स्थानीय चैनलों का प्रसारण बंद कर दिया है। इधर गोरखा जनमुक्ति मोर्चा ने बंगाली भाषा की पढ़ाई अनिवार्य करने के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी है। सीएम ममता बनर्जी ने भी हालात को देखते हुए एक मीटिंग बुलाई है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
28 Mar 2021
'बंगाल में बीजेपी जीती तो शेख़ हसीना के लिए चुनौतियाँ बढ़ेंगी'
'ढाका ट्रिब्यून' में नई दिल्ली स्थित इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसेज़ के सीनियर फ़ेलो ...
05 Jul 2020
कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए कोलकाता में जल्द बनेगा प्लाज्मा बैंक
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच गई है। इस वायरस से अब तक ...
11 Apr 2020
महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ने तीस अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया
महाराष्ट्र ने तीस अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जबकि पश्चिम बंगाल ने भी तीस अप्रैल तक ...
17 Dec 2019
सीएए और एनआरसी पर ममता बनर्जी की मोदी सरकार को सीधी चेतावनी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को नागरिकत...
16 May 2019
लाइव : बंगाल चुनाव पर कांग्रेस मुख्यालय में रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता
लाइव : बंगाल चुनाव पर कांग्रेस मुख्यालय में रणदीप सिंह सुरजेवाला द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्त...