पीएम मोदी के काफिले पर आतंकी हमले की आशंका, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

 27 Feb 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को मऊ में एक जनसभा रैली को संबोधित करने आ रहे हैं। इसी बीच मऊ के एसएसपी ने काफिले पर आतंकी हमले की आशंका जताया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस को भेजे इनपुट में एजेंसियों ने कहा है कि प्रधानमंत्री के काफिले पर रॉकेट लांचर या विस्फोटक भरे वाहन से हमला किया जा सकता है। प्रधानमंत्री कल छठे चरण के मतदान से पहले पूर्वी उत्तर प्रदेश में चुनावी सभा करने मऊ आ रहे हैं।

मऊ के एसएसपी रविंद्र सिंह ने बताया कि जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। अधिकारी ने बताया कि मोदी के काफिले पर रॉकेट लांचर से हमला हो सकता है।

उन्होंने बताया कि पिछले कुछ सालों में लश्कर-ए-तोएबा और आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठनों से सम्बन्धित कुछ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था, फिर भी वर्तमान में इन क्षेत्रों में ऐसे लोगों की उपस्थिति से इनकार नहीं किया जा सकता है।

एएसपी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में आतंकी संगठन बेहद सक्रिय हैं। पाकिस्तान में बैठे आतंकी पूर्वी उत्तर प्रदेश के आतंकी संगठन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दे सकते हैं।

अधिकारियों को संदेह है कि पीएम मोदी को गुजरात के पूर्व गृह मंत्री के फरार हत्यारों से भी खतरा है। पुलिस ने बताया कि रसूलपती और उसके दो सहयोगी जो पाकिस्तान में बैठे है वह प्रधानमंत्री के काफिले पर रॉकेट लांचर से या विस्फोटक से हमला करने की योजना बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे इनपुट पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी जाती है। किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। थल से नभ तक सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन, वायुसेना के अधिकारी व एसपीजी के जवान पूरे दिन सक्रिय हैं।

एसएसपी ने बताया कि जनपद साम्प्रदायिक दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण है। जिले की पड़ोसी जिलों से सटा हुआ क्षेत्र अंडरवर्ल्ड और अंतरराष्ट्रीय अपराधियों के लिए एक सुरक्षित स्थान हो सकता है जिसमें खूंखार आतंकवादियों के जत्थे के घुसने से इंकार नहीं किया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री का आगमन कल दिन में 12 बजे से प्रस्तावित है। दोपहर 1.30 वह सभा स्थल पर पहुंच जाएंगे। अनुमान है कि सभा में दो लाख से ज्यादा लोग पहुंच सकते हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2024 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking