दिल्ली में आंधी-तूफान के कारण मेट्रो के यात्रियों को बदइंतजामी का सामना करना पड़ा : आर एस यादव

 15 May 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

समाजवादी पार्टी दिल्ली प्रदेश के प्रमुख महासचिव एवं प्रवक्ता आर एस यादव ने कहा कि 109 किलोमीटर की रफ्तार से देश की राजधानी को हिला देने वाली हवाओं ने कल जनजीवन तहस-नहस कर दिया। जिन लोगों को इससे जान-माल का नुकसान हुआ है,उनकी इस दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं।

आर एस यादव ने कहा कि केजरीवाल सरकार को प्रभावित लोगों की यथासंभव मदद करनी चाहिए। लेकिन इसके साथ ही, जिस तरह से इस आंधी-तूफान के कारण मेट्रो के यात्रियों को बदइंतजामी का सामना करना पड़ा और 2-3 घंटे मेट्रो स्टेशनों पर फंसे रहना पड़ा, इससे कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। पहला, मेट्रो के पास ऐसे प्राकृतिक संकट स्थिति में मेट्रो के सफर को सुगम बनाए रखने और सफर कर रहे यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके लिए क्या निर्देश और व्यवस्था है, यह स्पष्ट हो?

आर एस यादव ने कहा कि फिर ऐसी स्थिति के बारे में पता चलने पर मेट्रो सेवा स्थगित की जानी चाहिए या नहीं, यह जनता को पता रहना चाहिए। मेट्रो दिल्ली की सबसे बड़ी सार्वजनिक परिवहन सेवा है, प्राकृतिक आपदा के समय इसको चलाया जाए या नहीं, इस बारे में सही एडवाइजरी जारी होनी चाहिए।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/