उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के नाम पर करोड़ों का घोटाला

 04 Apr 2018 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों को गड्ढामुक्त करने का ऐलान किया था। मगर विभागीय अफसर इस योजना के नाम पर धनराशि का गबन करने में जुट गए। कहीं पुराने काम को नया काम दिखाकर तो कहीं सिर्फ तारकोल छिड़ककर पूरा पैसा का गबन किया गया। हद तो तब हो गई, जब कुछ जगहों पर सिर्फ कागज पर काम दिखाकर पैसे का गबन किया गया।

यह खुलासा बांदा से सत्ताधारी बीजेपी के सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने किया है। उन्होंने बांदा और चित्रकूट में सड़कों के गड्डामुक्त के नाम पर बड़े घोटाले की बात कही है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। भैरों प्रसाद मिश्रा वही सांसद हैं, जो संसद में सबसे ज्यादा उपस्थिति को लेकर सुर्खियों में रहे हैं।

बताया जा रहा है कि बांदा और चित्रकूट तो केवल उदाहरण हैं, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले एक साल में सड़कों को गड्ढामुक्त करने के नाम पर कागज पर काम दिखाकर पैसे डकारने का खेल चल रहा है। मार्च 2017 में मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ ने 15 जून तक एक लाख 21 हजार से अधिक किलोमीटर सड़कों को गड्ढामुक्त करने का ऐलान किया था।

हालांकि तय समय में टारगेट पूरा नहीं हो सका था। बाद में अवधि बढ़ा दी गई थी। देखने में आया कि सड़कों को गड्ढामुक्त करने के नाम पर सिर्फ पी डब्यू डी ने खानापूर्ति की जिससे सरकार की मंशा धराशाय़ी हो गई।

सांसद ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में कहा है कि उनके संसदीय क्षेत्र बांदा और चित्रकूट में करोड़ों रुपये की वित्तीय अनियमितता हुई है। विभागीय अफसरों ने सड़कों पर नाममात्र का लेपन कराया। फिर फर्जी ठेकेदारों के जरिए भुगतान दिखाया जा रहा है। इस खेल में विभागीय अफसरों का 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

सांसद भैरो प्रसाद मिश्र ने मुख्यमंत्री से गड्डामुक्त के लिए चुनी गई सभी सडकों पर हुए कार्य की जांच कराकर अफसरों से रिकवरी की मांग की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त करने की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की है। यह विभाग उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के पास है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/