क्रिकेटर परविंदर अवाना को पांच लोगों ने पीटा, पुलिस जांच में जुटी

 21 Jul 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

क्रिकेटर परविंदर अवाना के साथ मारपीट की खबर है। खबर के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा में उनको पांच लोगों ने पीटा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 31 साल के अवाना इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हैं। वह नोएडा के ही रहने वाले हैं। वह मीडियम फास्ट बॉलर हैं।

यह मारपीट क्यों हुई? इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

अवाना के साथ पहली बार ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। इससे पहले मार्च 2014 में नोएडा में ही एक पुलिसवाले से उनकी लड़ाई हो गई थी। पार्किंग को लेकर हुए विवाद के बाद पुलिसवाले ने अवाना को पीटा था।

अवाना ने उस पुलिसवाले के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई थी। लेकिन उसको सस्पेंड कर दिया गया था।

परविंदर ने 2012 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। उनका पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ था। परविंदर दिल्ली के लिए भी खेल चुके हैं। आईपीएल की बात करें तो पिछले दो संस्करण में उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है।

परविंदर ने अपना फर्स्ट क्लास 2007 में शुरू किया। तब वह हिचामल प्रदेश के लिए खेलते थे। उन्होंने फर्स्ट क्लास के कुल 62 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 191 विकेट लिये।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/