कोरोना वायरस: अमरीका में 24 घंटे में 2100 से ज़्यादा मौतें, चीन में भी बढ़ा संक्रमण

 11 Apr 2020 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

जॉन हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक़ दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के कारण से 1,02,607 लोगों की मौत हो गई है।

बाल्टीमोर इंस्टिट्यूशन के अनुसार दुनिया भर में 16,81,964 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं जबकि 3,74,509 इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

फ़्रांस में 1,000 और मौतें

फ़्रांस में कोरोना के कारण एक हज़ार और मौतों की पुष्टि हुई है। इनमें से 554 मौतें अस्पतालों में हुई है जबकि 433 केयर और रिटायमेंट होम्स में हुई है।

फ़्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय के निदेशक ज़ेरोम सलोमो ने कहा है कि इसके साथ देश में अब तक कोरोना 13,000 से अधिक जानें ले चुका है।

इटली ने बढ़ाया लॉकडाउन

इटली के प्रधानमंत्री जूज़ेप्पे कॉन्टे ने देश में लॉकडाउन को तीन और सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले मंगलवार से कुछ दुकानें खुली रहेंगी। उन्होंने कहा, "ये मुश्किल फ़ैसला है लेकिन हमें ये करना होगा और मैं राजनीतिक तौर पर इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं।''

पहले यह लॉकडाउन तीन अप्रैल तक के लिए था जिसे बाद में 13 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया। अब इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

ट्रंप का वादा, अर्थव्यवस्था पर मानेंगे जानकारों की राय

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो एक दूसरे टास्क फोर्स का गठन कर रहे हैं जिसमें प्रतिबंधों में ढील देने से जुड़े फ़ैसले के लिए एक अलग काउंसिल भी शामिल होगा।

ट्रंप बार-बार इससे इनकार करते रहे हैं और उनका कहना है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बारे में अभी वो विचार नहीं कर रहे हैं लेकिन अगर जानकार इसकी राय देते हैं तो इससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।

तुर्की ने लगाया लॉकडाउन

तुर्की ने इस्तांबुल और अंकारा समेत देश के 31 प्रांतों के कई मुख्य शहरों में दो दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि ये लॉकडाउन शुक्रवार की मध्यरात्रि से शुरू होगा और रविवार की मध्यरात्रि तक जारी रहेगा।

देश में कोरोना के कारण अब तक 1006 लोगों की मौत हुई है।

केनी डालग्लिश का कोरोना टेस्ट आया पॉज़िटिव

जाने माने फ़ुटबॉल खिलाड़ी रहे केनी डालग्लिश के परिवार ने कहा है कोरोना वायरस के लिए उनका टेस्ट पॉज़िटिव आया।

उनके परिवार का कहना है कि एक दूसरी बीमारी के कारण अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था।

69 साल के पूर्व फ़ुटबॉल खिलाड़ी और लीवरपूल के मैनेजर रहे केनी को बुधवार को एंटीबायोटिक के एक डोज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें कोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं थे लेकिन प्रक्रिया के तहत जब कोरोना के लिए उनका टेस्ट किया गया तो वो पॉज़िटिव मिला।

मौत के आँकड़ों की जाँच करेगा यूके

ब्रिटिश मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा है कि सरकार को ये जांच करने की ज़रूरत है कि देश में काले, एशियाई और अल्पसंख्यक मूल के लोग कोरोना संक्रमण के मामलों में अधिक संवेदनशील क्यों हैं?

इससे पहले ये सामने आया था कि यूके में कोरोना के कारण मरने वाले पहले दस डॉक्टरों में सभी काले, एशियाई और अल्पसंख्यक थे।

यूके में मौत का आँकड़ा बढ़ा

यूके में महामारी फैलने के बाद शुक्रवार को एक दिन में सबसे अधिक 980 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब तक अस्पतालों में मरने वालों की संख्या 8,958 तक पहुंच गई है।

देश से स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि फ़िलहाल रोज़ाना क़रीब 19,000 टेस्ट किए जा रहे हैं।

ब्रिटिश पीएम की तबीयत में सुधार

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के दफ्तर ने कहा है कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तबीयत में सुधार हो रहा है, "वो अब थोड़ा बहुत चल-फिर सकते हैं।''

गुरुवार को जॉनसन को आईसीयू से बाहर निकाला गया था।

यूके में स्वास्थ्यकर्मियों को मिलेगा प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट

देश के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा है कि सरकार इसे लेकर दिशा निर्देश जारी करने वाली है कि किन स्वास्थ्यकर्मियों को प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की ज़रूरत है और किसे नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट का इस्तेमाल अस्पताल में इलाज के लिए ही किया जाएगा।

उन्होंने वादा किया कि अगले सप्ताह से अस्पतालों को इसकी सप्लाई शुरु कर दी जाएगी और भविष्य में इन इक्विपमेंट्स का निर्यात भी बढ़ाया जाएगा।

अर्जेंटीना में बढ़ा लॉकडाउन

अर्जेंटीना ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लॉकडाउन 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति एल्बेर्तो फर्नांडीज़ ने शुक्रवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में इसकी घोषणा की।

ब्राज़ील में 1000 से ज़्यादा मौतें

दक्षिणी गोलार्ध में ब्राज़ील पहला देश बन गया है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से 1000 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। लातिन अमरीकी देश ब्राज़ील में कम से कम 1,068 लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के कुल मामले 19,789 हो गए हैं।

ब्राज़ील के ज़्यादातर राज्यों में लॉकडाउन है लेकिन राष्ट्रपति बालसोनारो पाबंदियों को चुनौती देते रहते हैं। विशेषज्ञों की चिंता है कि संक्रमण भीड़भाड़ और हाशिए वाले इलाक़ों में फैला तो ब्राज़ील के लिए इसे कंट्रोल करना आसान नहीं होगा।

अमरीका में एक दिन में 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस के संक्रमण से एक दिन में 2000 से ज़्यादा लोगों की मौत होने वाला अमरीका दुनिया का पहला देश बन गया है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार पिछले 24 घंटों में अमरीका में 2,108 लोगों की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हुई।

अमरीका में अब तक पाँच लाख से ज़्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।  कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक इटली में सबसे ज़्यादा लोगों की जान गई है लेकिन अमरीका इस मामले में इटली को जल्द ही पीछे छोड़ देगा।

हालांकि व्हाइट हाउस के कोविड-19 टास्क फ़ोर्स ने कहा है कि अभी जो संकेत मिल रहे हैं उनसे लगता है कि चीज़ें स्थिर हो रही हैं और मौत की तादाद में कमी आएगी।

अमरीका में अब तक कुल 18,693 लोगों की मौत हो चुकी है और 500,399 लोग संक्रमित हैं। अमरीका में हुई कुल मौतों में 50 फ़ीसदी न्यूयॉर्क में हुई है। इटली में अब तक 18,849 लोगों की मौत हुई है। वैश्विक स्तर पर कोरोना से मरने वालों की संख्या एक लाख से ज़्यादा हो गई है।

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 239 मौतें

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से कुल 239 मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 40 लोगों की जान गई है। संक्रमण के कुल मामले सात हज़ार 447 हो गए हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण के सबसे ज़्यादा 1,364 मामले महाराष्ट्र से हैं।

चीन में संक्रमण के मामले बढ़े

चीन में कोरोना वायरस का संक्रमण भले ही नियंत्रण में दिख रहा है लेकिन नए मामले आने का सिलसिला थमा नहीं है। चीन के नेशनल हेल्थ कमिशन के अनुसार शुक्रवार को चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46 नए मामले सामने आए। गुरुवार को 42 नए मामले ही सामने आए थे। नेशनल हेल्थ कमिशन के अनुसार इन 46 में से 34 वैसे मामले हैं जिनमें स्पष्ट लक्षण नहीं दिख रहे। चीन में इसके साथ ही कोरोना से संक्रमण के कुल मामले 81 हज़ार 953 पहुंच गए हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

Copyright © 2025 IBTN Al News All rights reserved. Powered by IBTN Media Network & IBTN Technology. The IBTN is not responsible for the content of external sites. Read about our approach to external linking