गूगल ने करोड़ों मोबाइल फ़ोन यूज़र्स के लोकेशन डेटा से सम्बन्धित कुछ ऐसी रिपोर्ट्स जारी की हैं जो इटली और जापान सरकार के उन दावों से अलग हैं जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए लोगों की आवाजाही पर काबू की बात कही गई थी।
गूगल की इन रिपोर्टों में फ़ोन यूज़र्स की लोकेशन और मूवमेंट ट्रैक की गई है जिससे पता चलता है कि पिछले पांच हफ़्तों में वो कब बस स्टेशन गए और कब किराने की दुकान गए।
हालांकि रिपोर्ट से ये भी पता चलता है कि इटली के दुकानों, पार्कों और मॉल्स में पिछले पांच हफ़्तों में लोगों की आवाजाही 90 फ़ीसदी तक कम हुई है। वहीं, जापान में लोगों के बाहर निकलने में सिर्फ़ 20 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई।
गूगल का ये भी कहना है कि रिसर्च के दौरान फ़ोन यूज़र्स की निजता का पूरा ख़याल रखा गया है और इसका मक़सद स्वास्थ्यकर्मियों और प्रशासन की ये समझने में मदद करना है कि आवाजाही पर रोक लगाना प्रभावी है या नहीं।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित