चीन ने चांद के पृथ्वी से दिखाई नहीं देने वाले हिस्से पर अंतरिक्ष यान उतारा
रविवार, 2 जून 2024
चीन का कहना है कि उसका चालक रहित अंतरिक्ष यान चांद के उस हिस्से पर उतरा है जो पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है।
ये चांद का वो इलाक़ा है जहां अभी तक कोई नहीं गया है और किसी ने अभी तक यहां जाने की कोशिश भी नहीं की थी।
चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने एक बयान में बताया है- चांग-ई-6 विमान बीजिंग के समयानुसार सुबह 06:23 बजे चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास एटकेन बेसिन में उतरने में कामयाब रहा।
चीन ने ये अभियान 3 मई 2024 को रवाना किया था। इस अभियान का मक़सद चांद के इस हिस्से से चट्टान और मिट्टी इकट्ठा करके धरती पर लाना है।
ये अभियान चांद की सबसे प्राचीन चट्टानों को इकट्ठा कर सकता है। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विशाल क्रेटर है, जहां ये यान उतरा है।
इस अभियान के सामने कई मुश्किलें भी थीं। चांद के पार पहुंचने पर यान के साथ संपर्क करना मुश्किल हो जाता है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ ने एमपॉक्स की कोविड से तुलना पर क्या कहा?
मं...
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का सौदा
...एचआईवी को लेकर वैज्ञानिकों का दावा, संक्रमित जीन कोशिका से निकाला जा सकता है
वैज्ञानिकों ने धरती पर सबसे बड़े रेगिस्तान से जुड़ा रहस्य सुलझाया
<...वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर इलाज के लिए अध्ययन में क्या पाया?
...