चीन ने चांद के पृथ्वी से दिखाई नहीं देने वाले हिस्से पर अंतरिक्ष यान उतारा
रविवार, 2 जून 2024
चीन का कहना है कि उसका चालक रहित अंतरिक्ष यान चांद के उस हिस्से पर उतरा है जो पृथ्वी से दिखाई नहीं देता है।
ये चांद का वो इलाक़ा है जहां अभी तक कोई नहीं गया है और किसी ने अभी तक यहां जाने की कोशिश भी नहीं की थी।
चाइना नेशनल स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनएसए) ने एक बयान में बताया है- चांग-ई-6 विमान बीजिंग के समयानुसार सुबह 06:23 बजे चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास एटकेन बेसिन में उतरने में कामयाब रहा।
चीन ने ये अभियान 3 मई 2024 को रवाना किया था। इस अभियान का मक़सद चांद के इस हिस्से से चट्टान और मिट्टी इकट्ठा करके धरती पर लाना है।
ये अभियान चांद की सबसे प्राचीन चट्टानों को इकट्ठा कर सकता है। चांद के दक्षिणी ध्रुव पर विशाल क्रेटर है, जहां ये यान उतरा है।
इस अभियान के सामने कई मुश्किलें भी थीं। चांद के पार पहुंचने पर यान के साथ संपर्क करना मुश्किल हो जाता है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
31 Jan 2025
चीन के डीपसीक ने चैटजीपीटी को कैसे मात दी?
चीन के डीपसीक ने चैटजीपीटी को कैसे मात दी?
शुक्रवार, 31 जनवरी, 2...
29 Jan 2025
डीपसीक पर अमेरिकी टेक फर्म की क्या प्रतिक्रिया होगी?
डीपसीक पर अमेरिकी टेक फर्म की क्या प्रतिक्रिया होगी?
बुधवार, 29 ...
20 Aug 2024
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ ने एमपॉक्स की कोविड से तुलना पर क्या कहा?
डब्ल्यूएचओ विशेषज्ञ ने एमपॉक्स की कोविड से तुलना पर क्या कहा?
मं...
27 Jun 2024
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का सौदा
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स और नासा के बीच 84.3 करोड़ डॉलर का सौदा
...
20 Mar 2024
एचआईवी को लेकर वैज्ञानिकों का दावा, संक्रमित जीन कोशिका से निकाला जा सकता है
एचआईवी को लेकर वैज्ञानिकों का दावा, संक्रमित जीन कोशिका से निकाला जा सकता है