अमरीका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ने कहा है कि चीन कोरोना संकट के ज़रिए अपने पड़ोसियों पर धौंस जमा रहा है और साउथ चाइना सी में सैन्य ताक़त बढ़ा रहा है।
माइक पॉम्पियो ने मंगलवार रात लंदन में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी पर आरोप लगाया कि वो कोरोना महामारी में दुनिया की मदद करने के बजाय अपने पड़ोसियों पर दादागिरी दिखा रहा है।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब के साथ वार्ता के बाद एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूरे विश्व को मिलकर काम करने की ज़रूरत है जिससे ये सुनिश्चित हो सके कि हर देश अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को लेकर तय अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था का पालन करें।
अमरीकी विदेश मंत्री ने एक बार फिर चीन पर कोरोना महामारी के शुरूआती दौर के ब्यौरे को छिपाने का आरोप लगाया।
पॉम्पियो ने कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी का इस संकट को अपने हितों के लिए इस्तेमाल करना शर्मनाक है।
साउथ चाइना सी के विवादित क्षेत्रों पर चीन के दावे के बारे में टिप्पणी करते हुए पॉम्पियो ने कहा कि चीन का इस पर कोई क़ानूनी दावा नहीं बनता और वो अपने पड़ोसियों को धमका रहा है और उन पर धौंस दिखा रहा है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित