मुख्यमंत्री तो योगी हैं, किंतु व्यवस्था रोगी है: कांग्रेस

 04 Aug 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

उत्तर प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि जो गरीब आदमी चटनी रोटी खाकर अपना पेट भरता था, टमाटर के दाम बढ़ा कर केंद्र और बीजेपी की प्रदेश सरकार उसके पेट पर भी लात मारने का कार्य किया है।

कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी सरकार में महंगाई को भौजाई माना जा रहा है। टमाटर के आसमान छूते दामों के विरोध में विधानसभा के सामने आयोजित टमाटर काउंटर के कार्यक्रम के दौरान प्रदेश कांग्रेस के सचिव शैलेंद्र तिवारी ने कहा, ''यूपीए की सरकार में महंगाई को डायन का रूप कहा गया था, लेकिन इस सरकार में महंगाई को भौजाई माना जा रहा है। यह गरीबी का मजाक और गरीबों का तिरस्कार है। तत्काल प्रभाव से सब्जियों की महंगाई पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो विधानसभा के सामने सब्जियां फेंककर सरकार के जनविरोधी रवैये का विरोध किया जाएगा।''

उन्होंने कहा, ''टमाटर के दाम बढ़ा कर केंद्र और बीजेपी की प्रदेश सरकार ने गरीबों के पेट पर लात मारा है। सरकार के सिर पर हिटलरशाही सवार हो चुकी है। मुख्यमंत्री तो योगी हैं, किंतु व्यवस्था रोगी है।''

प्रदेश सचिव ने कहा, ''सरकार को इस तरह के काउंटर पूरे देश में लगवाकर गरीबों की मदद करनी चाहिए थी। जो सरकार पांच रुपये में पेट भरने का दावा कर रही थी, आज वही केंद्र सरकार के साढ़े तीन वर्ष एवं प्रदेश सरकार के पांच महीने बीत जाने के बाद भी न सिर्फ दावे में विफल हो गई है, बल्कि गरीबों की रोटी पर लात मारने का काम कर रही है।''

शैलेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अच्छे दिन का वादा किया था, लेकिन आज ऐसा लगता है कि वह गाय और टमाटर के अच्छे दिन लाने वाले थे? इंसानों के कब अच्छे दिन आएंगे, यह एक गंभीर सवाल है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/