राहुल गांधी की गाड़ी पर हुए हमले के मामले में बीजेपी नेता गिरफ्तार

 05 Aug 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले के मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। जयेश दर्जी नाम के उस शख्स को बीजेपी का नेता बताया जा रहा है। एक पत्रकार के मुताबिक, जयेश पर धारा 337,427, 332 (किसी की जान को खतरे में डालना, शरारत की वजह से नुकसान पहुंचाना) लगाई गई है।

बनासकांठा के पुलिस अधीक्षक नीरज बडगुजर ने आरोपी की पहचान जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ के तौर पर की है।

कांग्रेस नेताओं ने दावा किया कि वह बीजेपी के युवा संगठन का एक स्थानीय पदाधिकारी है। बडगुजर ने कहा, ''हमने जयेश दर्जी उर्फ अनिल राठौड़ नाम के एक व्यक्ति को उस वाहन पर कथित रूप से एक पत्थर फेंकने के लिए गिरफ्तार किया है जिसमें राहुल गांधी यात्रा कर रहे थे।''

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ''जांच के दौरान कांग्रेस सदस्यों की ओर से नाम दिये जाने के बाद हमने जयेश दर्जी को गिरफ्तार किया।''

उन्होंने कहा, ''हम घटना के बारे में उससे पूछताछ करेंगे। जांच आगे बढ़ने पर और नाम सामने आ सकते हैं।''

कांग्रेस ने दावा किया कि जयेश दर्जी बीजेपी युवा मोर्चा से है और कल की घटना के पीछे उसका हाथ है।

जिला कांग्रेस के महासचिव पृथ्वीराज कठवाडिया ने दावा किया, ''जयेश दर्जी बनासकांठा जिला बीजेपी युवा मोर्चा का सचिव है। उसी ने राहुल गांधी पर पत्थर फेंका था। हमने तीन और लोगों के नाम सौंपे हैं जिन्होंने राहुल गांधी के वाहन पर पत्थर फेंकने के लिए जयेश दर्जी के साथ मिलकर साजिश की।''

बडगुजर ने कहा कि पुलिस ने इसकी पुष्टि होने के बाद घटना के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता की धारा 332 जोड़ी कि इसमें एसपीजी को चोट आयी है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 337 और 427 के तहत दर्ज की गई थी।

राहुल गांधी के काफिले पर शुक्रवार (4 अगस्त) को गुजरात में बाढ़ प्रभावित बनासकांठा जिले के धानेरा कस्बे में हमला हुआ था। राहुल जब धानेरा हेलीपैड जा रहे थे तो उनकी कार पर पथराव हुआ, जिसमें खिड़कियों के शीशे टूट गए। राहुल गांधी वहां बाढ़ के बाद के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। लेकिन कुछ लोगों ने उनका विरोध किया। विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने राहुल को न सिर्फ काले झंडे दिखाए, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में नारेबाजी भी की। लोगों के विरोध के कारण जनसभा स्थगित करके वापस लौटना पड़ा। वापसी के दौरान ही गाड़ी पर हमला हुआ।

राहुल गांधी के काफिले पर हुए हमले को लेकर कांग्रेस की ओर से बीजेपी पर निशाना साधा गया। राहुल ने अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर शनिवार को बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर निशाना साधा।

राहुल गांधी ने कहा, ''कल की घटना में इतना बड़ा पत्थर बीजेपी के कार्यकर्ता ने मेरी ओर मारा, मेरे पीएसओ को लगा।'' कांग्रेस उपाध्यक्ष ने गुजरात में अपने काफिले पर हुए हमले को लेकर पीएम मोदी पर भी हमला किया। उन्होंने कहा, ''मोदी जी और बीजेपी-आरएसएस का राजनीति का तरीका है, क्या कह सकते हैं?''

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/