जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फ़ैसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस मसले पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने की अपील की है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा है, ''पूरी दुनिया इंतज़ार कर रही है कि भारत के क़ब़्जे वाले कश्मीर से कर्फ़्यू हटे और पता चले कि उत्पीड़ित कश्मीरियों के साथ क्या हुआ है। क्या बीजेपी सरकार ये सोचती है कि कश्मीरियों के ख़िलाफ़ भारी सुरक्षा बलों की तैनाती से आज़ादी का आंदोलन थम जाएगा? इससे आंदोलन और ज़ोर पकड़ेगा।''
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा है, "ये स्वाभाविक है कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में नरसंहार का गवाह बनेगा। सवाल ये है कि क्या हम एक और फासीवाद का गवाह बनेंगे, जो कि इस बार बीजेपी सरकार की शक्ल में है या फिर दुनिया इसे रोकने का नैतिक साहस दिखाएगी।''
इससे पहले दिन में पाकिस्तान ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन को एकतरफ़ा बंद करने की घोषणा की थी।
बुधवार को पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने राजनयिक रिश्ते सीमित करने और व्यापारिक रिश्ते तोड़ने समेत कई घोषणाएं की थीं।
भारत ने जम्मू-कश्मीर राज्य का पुनर्गठन करते हुए इसे केंद्र प्रशासित इलाक़ा बना दिया है।
अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख नाम के दो अलग केंद्र शासित प्रदेश बनाए गए हैं। इसके साथ ही सात दशक पुराना कश्मीर का मसला एक बार फिर पूरी दुनिया में चर्चा के केंद्र में आ गया है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित