बीसीसीआई ने की घोषणा: रवि शास्त्री हेड कोच, राहुल द्रविड़ बल्लेबाज कोच और जहीर खान गेंदबाज कोच

 11 Jul 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

टीम इंडिया के मुख्य कोच की खोज को लेकर चल रहा संस्पेस मंगलवार रात होते होते खत्म हो गया। बीसीसीआई ने आखिरकार टीम इंडिय के कोच की घोषणा कर दी है।

पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई ने आखिरकार रवि शास्त्री को ही बतौर हेड कोच टीम इंडिया की कमान दी है। रवि शास्त्री के साथ राहुल द्रविड़ को बतौर बल्लेबाज कोच और जहीर खान को गेंदबाज कोच बनाया गया है। राहुल विदेशी दौरे में विशेष रूप से अपनी सेवाएं देंगे।

रवि शास्त्री इससे पहले भी बतौर टीम डायरेक्टर टीम से जुड़े रहे हैं। उनके बाद अनिल कुंबले को टीम इंडिया का कोच बनाया गया था जिन्होंने एक साल का अपना कार्यकाल पूरा होने से कुछ समय पहले ही कप्तान कोहली से अनबन के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इससे पहले भी मीडिया में खबर आई थी कि रवि शास्त्री को कोच के तौर पर चुन लिया गया है हालांकि बाद में बीसीसीआई ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि फिलहाल नए कोच को लेकर फैसला नहीं हो पाया है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/