जो बैंक खराब नोट बदलने में आनाकानी करेंगे, उनपर पेनाल्टी लगाई जाएगी: आरबीआई

 29 Apr 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

गंदे या लिखे हुए नोट लेने से बैंक इनकार नहीं कर सकते। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकों को चेतावनी दी है कि नोट लेने से इनकार करने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अकेले कानपुर से 250 से ज्यादा शिकायतें आ चुकी हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि बैंक गंदे या लिखे हुए नोट जमा करने से ग्राहकों को रोक नहीं सकते। ऐसे नोटों को 'बेकार नोट' माना जाना चाहिए और आरबीआई की 'क्लीन नोट पॉलिसी' के तहत काम करना चाहिए।

केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि 'बेकार नोट' का मतलब चलन से बाहर हो चुके नोट नहीं है। रिजर्व बैंक के पास लगातार ऐसी शिकायतें आ रही थीं कि बैंक 500 और 2000 रुपए के ऐसे नोट लेने से मना कर रहे हैं जिनमें कुछ लिखा हुआ है या जिन पर रंग लग गया है या जिन नोटों का रंग छूट गया है। बैंक काउंटर पर बैठे कैशियरों की दलील थी कि आरबीआई ने इस तरह के नोट लेने से रोक दिया है।

इस पर सफाई देते हुए आरबीआई ने कहा कि लिखे या गंदे नोट जमा न करने संबंधी बैंकों को कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। बैंकों से कहा गया था कि उनका स्टाफ नोटों पर कुछ न लिखे क्योंकि नोट पर लिखने संबंधी सबसे ज्यादा शिकायतें बैंकिंग स्टाफ की आई थीं। साथ ही ये भी निर्देश दिए गए हैं कि खराब नोटों को दोबारा जारी न किया जाए।

आरबीआई ने साफ कहा है कि जो भी बैंक खराब नोट बदलने में आनाकानी करेंगे, उनपर पेनाल्टी लगाई जाएगी।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/