यूएस-बांग्ला एअरलाइंस का एक विमान सोमवार को नेपाल के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टी आई ए) पर उतरने के बाद रनवे से फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें आग लग गई। इस हादसे में कम से कम 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। एक शीर्ष नेपाली अधिकारी ने यह जानकारी दी। बोम्बार्डियर डैश8 क्यू400 विमान में 67 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे।
टी आई ए प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर ने बताया कि विमान उतरते समय रनवे पर लड़खड़ा गया और इसमें आग लग गई तथा यह हवाई अड्डे के पास एक फुटबाल मैदान में जाकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
'माई रिपब्लिका' ने टी आई ए के महाप्रबंधक राज कुमार छेत्री के हवाले से बताया, ''हादसे में 50 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका है। हम राहत एवं बचाव अभियान चला रहे है।''
हादसे में 20 से अधिक लोग घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए काठमांडू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जिसमें से सात मृत थे। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। विमान, यू बी जी 211, ढाका (बांग्लादेश) से काठमांडू आ रहा था। विमान ने ढाका से उड़ान भरी थी और यह अपराह्न दो बजकर 20 मिनट (स्थानीय समय) पर हवाई अड्डे पर उतरा।
फुटबाल मैदान से काले धुएं की लपटें उठती हुई देखी जा सकती थी। हिमालयन टाइम्स ने हवाई अड्डे के एक अधिकारी के हवाले से बताया, ''विमान रनवे पर फिसल गया और उसमें तुरन्त आग लग गई।'' अधिकारियों ने हालांकि बताया कि दुर्घटना का कारण तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकता है।
'काठमांडू पोस्ट' ने नेपाली नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक संजीव गौतम के हवाले से बताया, ''विमान को रनवे के दक्षिण की ओर उतरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन यह उत्तर की ओर उतरा।''
उन्होंने बताया कि रनवे पर उतरने के प्रयास में विमान ने संतुलन खो दिया। गौतम ने कहा, ''हम इस असामान्य लैंडिंग के पीछे के कारण का पता लगा रहे हैं।'' उन्होंने कहा कि इस हादसे का कारण तकनीकी गड़बड़ी भी हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और राहत एवं बचाव अभियान जारी है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे