नोएडा और बरेली में लगा जींस, टी-शर्ट पर बैन

 23 Mar 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

उत्तर प्रदेश के नोएडा में सरकारी अस्पतालों और बरेली में गवर्नमेंट ऑफिसों में जींस, टी-शर्ट पर प्रतिबंध लगाया गया है। नोएडा में सीएमओ ने आदेश जारी कर अधिकारियों/कर्मचारियों को अस्पतालों में शालीन कपड़े पहनकर आने के लिए कहा है।

आदेश के अनुसार, पुरुषों को पैंट-शर्ट और महिलाओं को साड़ी व सूट पहनने के लिए कहा गया है। स्थानीय अफसरों ने इसकी पुष्टि भी की है।

वहीं, बरेली के डीएम सुरेंद्र सिंह ने सरकारी ऑफिसों में अधिकारी और कर्मचारियों के जींस-टीशर्ट और स्पोर्ट्स शूज पहनकर आने पर पाबंदी लगा दी है। गुरूवार सुबह सरकारी महकमों को उन्होंने यह आदेश दिया है।

बरेली में ड्रेस कोड लागू करने को लेकर कई बार अफसरों ने अपने स्तर से प्रयास किए, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी। सरकार बदलते ही अफसरों ने सीएम योगी के रुख को भांपते हुए कार्रवाई शुरू कर दी। मालूम हो कि सीएम के आदेश पर अवैध बूचड़खानों के खिलाफ अभियान चल रहा है।

हालांकि, सर्विस नियमावली में औपचारिक वेशभूषा में ऑफिस आने का जिक्र है। बावजूद इसके अधिकारी अपनी सुविधा को देखते हुए उसपर अमल करने से कतरा रहे थे। गुरूवार को सरकारी ऑफिसों में अफसर और कर्मचारियों ने जींस-टीशर्ट के साथ स्पोर्ट्स शूज से तौबा कर ली। सरकारी विभागों के अध्यक्षों ने अपने अधीनस्थों को औपचारिक वेशभूषा में आने के लिखित आदेश दिए हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/