मानहानि केस में अरविंद केजरीवाल ने माफी माँगी

 21 Aug 2017 ( न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार (21 अगस्त) को मानहानि के एक मामले में माफी मांग ली है। उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में हरियाणा कांग्रेस नेता व पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना से माफी मांगी है।

दरअसल दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में कांग्रेस नेता अवतार सिंह भड़ाना ने सीएम केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। साथ ही एक करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की थी।

हालांकि आरोप लगाने के बाद कानूनी दिक्कतों का सामना कर रहे केजरीवाल ने खुद लिखित में भड़ाना से माफी मांग ली है।

इस दौरान कोर्ट में केजरीवाल ने तर्क दिया कि उन्होंने अपने सहयोगी के बहकावे में आकर ये बयान दिए थे। सहयोगी के ही बहकावे में आकर कांग्रेस नेता के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने 31 जनवरी 2014 में पूर्व लोकसभा सांसद अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था।

तब केजरीवाल ने कहा था कि भड़ाना देश के सबसे भ्रष्ट व्यक्तियों में से एक हैं। उस दौरान भड़ाना ने कहा था कि केजरीवाल के बयान से उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। इस दौरान उन्होंने केजरीवाल को तुरंत नोटिस भेज कर अपने बयान के लिए माफ़ी माँगने को कहा था।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी केजरीवाल पर मानहानि का मुकदमा दायर कर रखा है। जेटली ने दिसंबर 2015 में अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढ़ा सहित छह आम आदमी पार्टी के नेताओं पर मानहानि का केस किया था।

जेटली ने केजरीवाल के उस बयान पर मानहानि का मुकदमा दायर किया जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जेटली पर आरोप लगाया था कि जेटली ने दिल्‍ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्‍यक्ष के 13 साल के कार्यकाल में कई वित्‍तीय गड़बड़िया की थीं।

हालांकि बीते दिनों केस की सुनवाई के दौरान केंद्रीय मंत्री ने केजरीवाल के खिलाफ दस करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया था।

खबर के अनुसार, केस की सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने जेटली को बदमाश कहकर संबोधित किया था।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

LIVE: Watch TRT WORLD


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/