भारत में अरुणाचल प्रदेश के तिराप ज़िले में हुए एक चरमपंथी हमले में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक तिरोंग अबो सहित 11 लोगों की मौत हो गई है।
तिरोंग अबो मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी के विधायक थे। वे 56 साल के थे।
बताया जा रहा है कि इस हमले में विधायक तिरोंग अबो के बेटे की भी मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं।
अरुणाचल पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार तिरोंग अबो अपने परिवार समेत सुरक्षा व्यवस्था के साथ असम से अरुणाचल जा रहे थे।
इस बीच खोनसा-देओमाली रोड में पहले से घात लगाकर बैठे कुछ बंदूकधारी हमलावरों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया।
अरुणाचल प्रदेश का यह ज़िला तीन तरफ से असम, नागालैंड और म्यांमार से लगता है। इस इलाके में नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ़ नागालैंड (एनएससीएन-आईएम) और एनएससीएन-के इन दोनों संगठनों की काफी सक्रियता रहती है।
गौर करने वाली बात है कि साल 2015 में जब प्रधानमंत्री मोदी नागालैंड गए थे तो उन्होंने एनएसीएन-आईएम के साथ संघर्ष विराम का समझौता किया था। इस संगठन के साथ अभी भी शांति प्रकिया के लिए बातचीत चल रही है।
अरुणाचल प्रदेश में बीजेपी के उपाध्यक्ष डोमिनिक तादार ने बीबीसी से कहा है कि यह हमला जांच का मुद्दा है और इसके पीछे किस संगठन का हाथ है। यह बात सीधे तौर पर अभी नहीं कही जा सकती।
भारत के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हमले की निंदा करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है, ''अरुणाचल प्रदेश में विधायक तिरोंग अबो, उनके परिवार और अन्य लोगों की हत्या हैरान करने देने वाली है। यह उत्तर पूर्व की शांति और स्थिरता को बिगाड़ने वाला कदम है। इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी के प्रमुख कॉनराड संगमा ने इस हमले पर गहरा दुख जताते हुए ट्वीट किया है कि गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को हमला करने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए।
अबो इस बार एनपीपी से विधानसभा चुनाव लड़ रहे थे। इससे पहले वह कांग्रेस से विधायक चुने गए थे। भारत के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी हमले की निंदा की है और हमलावरों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही का भरोसा जताया है।
नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ़्यू रियो ने भी इस हमले की निंदा की है।
असम पुलिस भी इस हमले की निंदा कर चुकी है। अपने ट्विटर हैंडल पर असम पुलिस ने लिखा है कि अरुणाचल प्रदेश में हुए हमले में अपनी जान गंवाने वाले तिरोंग अबो सहित अन्य सुरक्षा बल के जवानों को श्रद्धांजलि।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
05 Jul 2020
क्या गुवाहाटी में औपचारिक रूप से कोविड-19 महामारी की शुरुआत हो चुकी है?
भारत में असम के स्वास्थ्य मंत्री हिंमत बिस्वा सरमा ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कह...
11 Apr 2020
असमः कई जिलों में आज से चाय बागान खुले
पूरे भारत में जारी लॉकडाउन के बीच असम के चाय उद्योग को हो रहे नुक़सान को देखते हुए राज्य के...
28 May 2019
त्रिपुरा में हुई हिंसा पर पवन खेरा और प्रद्योत देब बर्मन द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता
त्रिपुरा में हुई हिंसा पर पवन खेरा और प्रद्योत देब बर्मन द्वारा एआईसीसी प्रेस वार्ता
28 May 2019
लाइव : कांग्रेस मुख्यालय में पवन खेरा और प्रद्योत देब बर्मन द्वारा एआईसीसी की प्रेस वार्ता
लाइव : कांग्रेस मुख्यालय में पवन खेरा और प्रद्योत देब बर्मन द्वारा एआईसीसी की प्रेस वार्ता<...
03 Apr 2019
गब्बर सिंह टैक्स को हम जीएसटी में बदल देंगे : राहुल गाँधी
असम के गोलाघाट में जनसभा को संबोधित करते कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी