एंटी रोमियो स्क्वाड ने युवक का सर मुंडन किया, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

 31 Mar 2017 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )
POSTER

योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य के हर जिले में एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन शोहदों पर नकेल कसने को किया है। लेकिन देखने में आ रहा है कि एंटी रोमियो टीम के नाम पर पुलिसकर्मी मनमानी कर रहे हैं।

ताजा मामला शाहजहांपुर का है, जहां पुलिसकर्मियों ने चेकिंग में पकड़े गए युवक का सरेआम सिर गंजा करा दिया। पुलिस की मौजूदगी में मुंडन का वीडियो वायरल होने पर एसपी ने तीन सिपाहियों को संस्पेंड कर दिया है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, चौक कोतवाली क्षेत्र में बरेली मोड़ के पास एक कालोनी में लड़का-लड़की साथ बैठे मिले थे। पब्लिक ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। पता होते ही एंटी रोमियो स्क्वाड हरकत में आ गया। कुछ ही देर में अजीजगंज चौकी से तीन सिपाही मौके पर पहुंच गए और लड़का-लड़की से पूछताछ शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद भीड़ ने लड़की के साथ बैठे मिले लड़के का सिर गंजा करने की मांग रख दी। मौके पर मौजूद तीनों सिपाही भी भीड़ के साथ इस काम में शामिल हो गए। आनन-फानन में वहां नाई बुला लिया गया और पुलिस की मौजूदगी में लड़के का सिर मुंडवा दिया। लड़का कई बार माफी मांगता रहा, मगर सिपाहियों ने उसकी नहीं सुनी।

युवक के जबरन मुंडन के वक्त तमाशाबीन भीड़ में शामिल किसी व्यक्ति ने वहां का वीडियो बना लिया। अगले दिन वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ तो अफसरों में हड़कंप मच गया।

मामला सामने आने पर शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक केबी सिंह घटना के वक्त मौके पर मौजूद रहे सिपाही सुहेल, लईक व सोनू को तत्काल संस्पेंड कर दिया है। साथ ही मामले की जांच सीओ सिटी को सौंप दी है।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/