कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर बुधवार को अमरीका से एक ख़ुशख़बरी आई थी। अमरीकी फ़ार्मास्युटिकल कंपनी मोडेरना की वैक्सीन के परीक्षण के दौरान सकारात्मक परिणाम मिले थे।
बुधवार को ही अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया था कि 'वैक्सीन को लेकर बड़ी ख़बर है।' अब अमरीका के ही संक्रामक रोगों के शीर्ष विशेषज्ञ डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने अनुमान लगाया है कि अमरीका को इस साल के अंत तक कोरोना वायरस की वैक्सीन मिल जाएगी।
डॉक्टर एंथनी फ़ाउची ने रॉयटर्स न्यूज़ एजेंसी से कहा, ''जिस समय का अनुमान लगाया गया है उसको लेकर मैं ख़ुश हूं।''
उन्होंने कहा कि वो इस विचार से चिंतित नहीं हैं कि चीन वैक्सीन बनाने की दिशा में अमरीका से आगे निकल जाएगा।
उन्होंने कहा, ''मुझे लगता है कि हर कोई एक ही ट्रैक पर चल रहा है। वे इसे हमसे पहले प्राप्त नहीं करने जा रहे हैं। जो बिलकुल पक्का है।''
बाकी वैज्ञानिकों की तरह उनका भी कहना है कि इससे जुड़ा यह सवाल अभी भी बना हुआ है कि एक वैक्सीन के ज़रिए शरीर कब तक बीमारी से बचा रहेगा।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा में 50 से ज़्यादा लोगों को मार डाला, क़तर पर हमले से क्षेत्र मे...
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित