66 यात्रियों को लेकर तेहरान से यासूज जा रहा ईरान का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में सभी यात्रियों के मरने की आशंका है। हालांकि आधिकारिक रूप से मौतों की पुष्टि अभी बाकी है। यात्री विमान ने मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
ईरान की असेमन एयरलाइंस ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए सभी यात्रियों की मौत की आशंका जताई है। असेमन एयरलाइंस के प्रवक्ता के मुताबिक, प्लेन में जहां क्रू के छह मेंबर थे, वहीं कुल 60 यात्री थे। यह विमान दो इंजन का था और छोटी दूरी की उड़ान में इस्तेमाल होता था। हादसा क्यों हुआ? अभी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है।
अधिकारियों के मुताबिक, जब विमान ने उड़ान भरी थी, तब आसमान में धुंध थी। उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान से संपर्क टूट गया। विमान रेडार से गायब हो गया। इस बीच सेंट्रल ईरान के सेमीरोम स्थित पहाड़ी क्षेत्र के ऊपर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, विमान दक्षिण-पश्चिम यासूज शहर और तेहरान के बीच यात्रा के दौरान इस्फहान प्रांत के सोमीरोम शहर के पास जाग्रोस पहाडियों में दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
आपातकाल सेवा विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक, सभी इमरजेंसी स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया। हालांकि मौसम खराब होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। कुछ ईरानी अफसरों के मुताबिक, देश के ज्यादातर विमान पुराने हो चुके हैं, इस वजह से हादसों की संख्या बढ़ी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विमान में दो सुरक्षा कर्मी, दो फ्लाइट अटेंडेंट और पायलट व को-पायलट सहित 60 लोग सवार थे।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे