अफ्रीकी स्टूडेंट्स पर भारत में हो रहे लगातार हमलों को लेकर अफ्रीकी राजदूतों ने चिंता जताई है। इसे नस्लीय और दूसरे देशों से आए लोगों के प्रति नफरत का व्यवहार बताते हुए उन्होंने इसपर भारत के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। अफ्रीकी राजदूतों ने इस मामले पर अंतर्राष्ट्रीय जांच कमिटी बैठाने के साथ कहा है कि मुद्दे पर भारत पर्याप्त कार्रवाई नहीं कर रहा है।
बता दें कि 27 मार्च को भारी मात्रा में ड्रग्स लेने के चलते 17 वर्षीय भारतीय लड़के की मौत पर एक ग्रुप ने ग्रेटर नोएडा में कैंडल मार्च निकाला। इस मामले में पुलिस ने कुछ नाइजीरियन लोगों से पूछताछ कर उन्हें छोड़ दिया था। इससे गुस्साए लोगों ने कैंडल मार्च के दौरान 4 नाइजीरियन छात्रों पर हमला कर दिया।
हालांकि, पुलिस ने भी इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार करने के अलावा करीब 1200 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
इस मामले पर नाइजीरियन उच्च आयोग के अधिकारियों ने घायलों से मुलाकात की और इसे उनके लिए असुरक्षित बताया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय से भी बातचीत जारी है।
एक शीर्ष अफ्रीकी राजनयिक ने ग्रेटर नोएडा हमले को नस्लीय बताते हुए कहा, ''अफ्रीकी लोगों के बारे में लोगों के बीच पर्याप्त जागरूकता नहीं है। यही सबसे बड़ी दिक्कत है।''
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले का कहना है कि सरकार भारत में रह रहे सभी विदेशी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए उचित कदम उठाए जा रहे हैं।
बागले ने कहा कि विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने नाइजीरियन उच्चायुक्त से इसपर उचित कदम उठाने को लेकर बातचीत की है।
पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल के मुताबिक, इस तरह की घटना अफ्रीका में भारत की छवि को खराब कर सकता है।
लोगों का आरोप है कि अफ्रीकी देशों से स्टूडेंट वीजा पर भारत आने वाले अधिकांश छात्र नशे के कारोबार में जुटे हैं। ये लोग अफ्रीकी देशों से नशीले पदार्थ लाकर भारतीय छात्रों के बीच नशीले पदार्थ सप्लाई करते हैं। वहीं दूरिस्ट वीजा पर लड़कियां भारत में आकर सेक्स के धंधों में लिप्त रहती है। विदेशी नागरिक होने की वजह से पुलिस भी इनपर जल्द कार्रवाई करने से हिचकती है।
(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)
शेयरिंग के बारे में
लाइव: हमास का कहना है कि क़तर के दोहा पर इसराइल के हमले में नेता बच गए
लाइव: ग़ज़ा में स्कूल, तंबुओं और घरों पर इसराएली हमलों में कम से कम 17 लोगों की मौत
लाइव: यमन के हूतियों ने पुष्टि की कि इसराइली हमले में समूह के प्रधानमंत्री की मौत ह...
लाइव: ग़ज़ा अस्पताल और पत्रकारों पर इसराइली हमले से दुनिया आक्रोशित
लाइव: इसराइल ने ग़ज़ा शहर पर आक्रमण बढ़ाया, दो और लोग भूख से मरे