ए बी डीविलियर्स ने संन्यास की घोषणा की

 23 May 2018 ( आई बी टी एन न्यूज़ ब्यूरो )

दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज ए बी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बुधवार को डीविलियर्स ने खुद एक वीडियो रिलीज करके जानकारी दी कि वो तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह रहे हैं।

वीडियो में 34 वर्षीय डीविलियर्स ने कहा कि यह उनके रिटायर होने का सही समय है। बता दें कि दुनिया के सबसे स्टाइलिश बैट्समैनों में से एक डीविलियर्स 14 साल तक दक्षिण अफ्रीकी टीम का मुख्य हिस्सा बनकर रहे। उन्होंने साउथ अफीका के लिए 114 टेस्ट मैच खेले हैं, जबकि 228 वनडे में वो प्रोटीज टीम का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा डीविलियर्स ने 78 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

अफ्रीकी टीम के साथ डीविलियर्स ने जिस मैदान से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, आज उसी ग्राउंड पर रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, ''14 साल देश के लिए खेलने के बाद अब समय गया है कि दूसरे लोगों को मौका दिया जाए। मैंने अपना काम कर लिया है और सच कहूं तो अब मैं थक चुका हूँ।''

आपको बता दें कि डीविलियर्स ने टेस्ट में 191 ईनिंग में 8765 रन बनाए हैं, जबकि वनडे में 218 पारियों में उन्होंने 9677 रन बनाए हैं।

 

(आईबीटीएन के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

इस खबर को शेयर करें

शेयरिंग के बारे में

विज्ञापन

https://www.ibtnkhabar.com/

 

https://www.ibtnkhabar.com/

अल जज़ीरा टीवी लाइव | अल जज़ीरा इंग्लिश टीवी देखें: लाइव समाचार और समसामयिक मामले


https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/

https://www.ibtnkhabar.com/